कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में कई तरह के रिसर्च चल रहे हैं और आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक नया खुलासा जानवरों में कोरोना वायरस को लेकर हुआ है। दरअसल, चीन के वुहान में हाल ही में हुए एक अध्ययन में यह पाया गया है कि शुरुआती अनुमान की तुलना में बिल्लियों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अधिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुआझोंग कृषि विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने वुहान में जनवरी से मार्च 2020 के बीच 102 बिल्लियों के खून के नमूने और अन्य नमूने भी जांच के लिए लिए थे, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि जिस जगह से दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला माना जाता है, वो वुहान ही है। आइए जानते हैं इस नए अध्ययन के बारे में...