हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: सोनू शर्मा
Updated Thu, 08 Apr 2021 01:49 AM IST
कोरोना वायरस की शुरुआत से ही चिकित्सा विशेषज्ञ और वैज्ञानिक इस घातक बीमारी से जुड़े कई रहस्यों के जवाब ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है विभिन्न रक्त समूहों और कोविड-19 के जोखिमों के बीच के संबंधों के बारे में पता लगाना। पिछले साल नवंबर में नेचर नामक पत्रिका में एक अध्ययन रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी, जिसमें रक्त के प्रकार भी कोविड-19 संक्रमण के जोखिमों का निर्धारण कर सकते हैं, लेकिन हाल ही में हुए एक नए शोध ने पिछले दावों को खारिज कर दिया है और यह निष्कर्ष निकाला है कि रक्त के प्रकार और कोरोना वायरस के बीच कोई संबंध नहीं है।
क्या ब्लड ग्रुप कोरोना के जोखिमों को प्रभावित कर सकते हैं?
अध्ययन के मुताबिक, जब कोरोना संक्रमण के जोखिम की बात आती है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपका ब्लड ग्रुप ए है, बी है या ओ पॉजिटिव या एबी पॉजिटिव, जबकि पिछले साल हुए शोध में यह दावा किया गया था कि ओ-पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के अलावा अन्य सभी ब्लड ग्रुप वाले लोगों को कोरोना से संक्रमित होने का खतरा अधिक होता है। यह अध्ययन अमेरिका के न्यूयॉर्क में अस्पतालों में भर्ती 14,000 लोगों पर किया गया था।
नए अध्ययन में क्या पाया गया है?
जामा नेटवर्क ओपन में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, रक्त प्रकार और कोरोना जोखिम के बीच कोई संबंध नहीं है। यह अध्ययन अमेरिका के यूटा में इंटरमाउंटेन मेडिकल सेंटर हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉ. जेफरी एंडरसन के नेतृत्व में शोधकर्ताओं के एक समूह द्वारा किया गया है। इस अध्ययन में हजारों लोगों को शामिल किया गया था। अध्ययन में शामिल लोगों में से 11,500 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जबकि बाकियों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि अलग-अलग रक्त समूहों पर कोरोना का कोई भी प्रभाव नहीं है।
कोविड-19 और ब्लड ग्रुप के संबंधों को लेकर कनाडा में भी हाल ही में एक अध्ययन किया गया था, जिसमें यह कहा गया था कि अन्य ब्लड ग्रुप वाले लोगों की तुलना में ए ब्लड ग्रुप वालों को कोरोना के संक्रमण का खतरा अधिक होता है। इस अध्ययन को ब्लड एडवांसेस नामक पत्रिका में प्रकाशित भी किया गया था।
स्रोत और संदर्भ: Association of Sociodemographic Factors and Blood Group Type With Risk of COVID-19 in a US Population (2021)
https://jamanetwork.com/journals/jamanetworkopen/fullarticle/2778155
अस्वीकरण नोट: यह लेख jamanetwork.com में प्रकाशित स्टडी के आधार पर तैयार किया गया है। लेख में शामिल सूचना व तथ्य आपकी जागरूकता और जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किए गए हैं। किसी भी तरह के बीमारी के लक्षण हों अथवा आप किसी रोग से ग्रसित हों तो अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
विस्तार
कोरोना वायरस की शुरुआत से ही चिकित्सा विशेषज्ञ और वैज्ञानिक इस घातक बीमारी से जुड़े कई रहस्यों के जवाब ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है विभिन्न रक्त समूहों और कोविड-19 के जोखिमों के बीच के संबंधों के बारे में पता लगाना। पिछले साल नवंबर में नेचर नामक पत्रिका में एक अध्ययन रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी, जिसमें रक्त के प्रकार भी कोविड-19 संक्रमण के जोखिमों का निर्धारण कर सकते हैं, लेकिन हाल ही में हुए एक नए शोध ने पिछले दावों को खारिज कर दिया है और यह निष्कर्ष निकाला है कि रक्त के प्रकार और कोरोना वायरस के बीच कोई संबंध नहीं है।
क्या ब्लड ग्रुप कोरोना के जोखिमों को प्रभावित कर सकते हैं?
अध्ययन के मुताबिक, जब कोरोना संक्रमण के जोखिम की बात आती है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपका ब्लड ग्रुप ए है, बी है या ओ पॉजिटिव या एबी पॉजिटिव, जबकि पिछले साल हुए शोध में यह दावा किया गया था कि ओ-पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के अलावा अन्य सभी ब्लड ग्रुप वाले लोगों को कोरोना से संक्रमित होने का खतरा अधिक होता है। यह अध्ययन अमेरिका के न्यूयॉर्क में अस्पतालों में भर्ती 14,000 लोगों पर किया गया था।
नए अध्ययन में क्या पाया गया है?
जामा नेटवर्क ओपन में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, रक्त प्रकार और कोरोना जोखिम के बीच कोई संबंध नहीं है। यह अध्ययन अमेरिका के यूटा में इंटरमाउंटेन मेडिकल सेंटर हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉ. जेफरी एंडरसन के नेतृत्व में शोधकर्ताओं के एक समूह द्वारा किया गया है। इस अध्ययन में हजारों लोगों को शामिल किया गया था। अध्ययन में शामिल लोगों में से 11,500 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जबकि बाकियों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि अलग-अलग रक्त समूहों पर कोरोना का कोई भी प्रभाव नहीं है।
कोविड-19 और ब्लड ग्रुप के संबंधों को लेकर कनाडा में भी हाल ही में एक अध्ययन किया गया था, जिसमें यह कहा गया था कि अन्य ब्लड ग्रुप वाले लोगों की तुलना में ए ब्लड ग्रुप वालों को कोरोना के संक्रमण का खतरा अधिक होता है। इस अध्ययन को ब्लड एडवांसेस नामक पत्रिका में प्रकाशित भी किया गया था।
स्रोत और संदर्भ: Association of Sociodemographic Factors and Blood Group Type With Risk of COVID-19 in a US Population (2021)
https://jamanetwork.com/journals/jamanetworkopen/fullarticle/2778155
अस्वीकरण नोट: यह लेख jamanetwork.com में प्रकाशित स्टडी के आधार पर तैयार किया गया है। लेख में शामिल सूचना व तथ्य आपकी जागरूकता और जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किए गए हैं। किसी भी तरह के बीमारी के लक्षण हों अथवा आप किसी रोग से ग्रसित हों तो अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।