दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस से निपटने और उसे खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने के काम में जुटे हुए हैं। इसके अलावा दवाओं पर भी खोज जारी है, जिसकी मदद से कोरोना वायरस को या तो खत्म या उसके प्रभाव को कम किया जा सके। इस बीच, कनाडा की एक कंपनी अक्सीरा फार्मा कॉर्प ने कोरोना वायरस के मौजूदा उपचारों को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए लैब आधारित कैनाबिनोइड्स से कोरोना वायरस के लिए एक संभावित दवा का शोध किया है। कंपनी भारत में इसका परीक्षण करना चाहती है। आइए जानते हैं इस दवा के बारे में...