Viral Shayari: कोई पागल ही मोहब्बत से नवाज़ेगा मुझे, आप तो ख़ैर समझदार नज़र आते हैं
कोई पागल ही मोहब्बत से नवाज़ेगा मुझे
आप तो ख़ैर समझदार नज़र आते हैं
-ज़ुबैर अली ताबिश
दीवारें छोटी होती थीं लेकिन पर्दा होता था
ताले की ईजाद से पहले सिर्फ़ भरोसा होता था
-अज़हर फ़राग़
इश्क़ इतना भी क्या ज़रूरी है
कोई बे-इश्क़ मर नहीं जाता
-नदीम भाभा
निकाल लाया हूँ एक पिंजरे से इक परिंदा
अब इस परिंदे के दिल से पिंजरा निकालना है
-उमैर नजमी
जाओ कोई तार-वारा नहीं गिरता
हम ही छत से जुगनू फेंका करते थे
-निवेश साहू
आगे पढ़ें
3 महीने पहले
कमेंट
कमेंट X