कोई टोना टोटका चलता नहीं
ज़ोर उस पर भी मिरा चलता नहीं
इश्क़ है ये इश्क़ इस में दोस्तों
कम, ज़ियादा या ज़रा चलता नहीं
इश्क़ हो या दोस्ती या दिल-लगी
देर तक कोई नशा चलता नहीं
ग़ौर से मत देख इतना आइना
आइने में आइना चलता नहीं
दुश्मनों की छोड़िये अब तो हमें
दोस्तों का भी पता चलता नहीं
हम को ही चलना पड़ेगा उम्र भर
जानते हैं रास्ता चलता नहीं
बेहिसी अपना मुक़द्दर हो चुकी
अब हमें कुछ भी पता चलता नहीं
साभार ज्योती आज़ाद खतरी की फेसबुक वॉल से
कमेंट
कमेंट X