यह व्यंग्य आलोक पाण्डेय द्वारा लिखा गया है जिसमें उन्होंने जॉन अलिया की शख़्सियत को लेकर कल्पना की है कि अगर वह इंटरव्यू देने जाएंगे तो क्या होगा।
एचआर- अपने बारे में बताइए?
जौन एलिया- तुम कौन हो यह ख़ुद भी नहीं जानती हो तुम
मैं कौन हूं, यह ख़ुद भी नहीं जानता हूं मैं
एचआर- अच्छा! अपना नाम तो बताइए?
जौन एलिया- मैं जो हूं जौन एलिया हूं जनाब
इसका बेहद लिहाज कीजिएगा
एचआर- आपका दिन कैसा रहा?
जॉन एलिया- आज का दिन भी ऐश से गुज़रा
सर से पा तक बदन सलामत है
एचआर- आप इस शहर के बारे में कितना जानते हैं ?
जौन एलिया- शहर आबाद करके शहर के लोग
अपने अंदर बिखरते जाते हैं
एचआर- आपके स्किल्स क्या हैं ?
जौन एलिया- एक ही फन तो हमने सीखा है,
जिस से मिलिए उसे खफा कीजै
एचआर- आपके दोस्त ने बताया कि आप अपने बॉस पर चिल्लाए थे ?
जौन एलिया- सीना दहक रहा हो तो क्या चुप रहे कोई
क्यूं चीख़ चीख़ कर न गला छील ले कोई
एचआर- आपने क्या कहा उन्हें ?
जौन एलिया- तिरे ग़रूर का हुलिया बिगाड़ डालूंगा
मैं आज तिरा गिरेबान फाड़ डालूंगा
एचआर- इसका मतलब आपमें ईगो है ?
जौन एलिया- हां ठीक है मैं अपनी अना का मरीज़ हूं
आख़िर मिरे मिज़ाज में क्यूं दख़्ल दे कोई
एचआर- इस अनुभव के बाद आपने क्या सोचा है ?
जौन एलिया- कल रात बहुत गौर किया है सो हम, ऐ जौन
तय कर के उठे हैं कि तमन्ना न करेंगे
एचआर- हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क में क्या अंतर है ?
जौन एलिया- काम की बात मैंने की ही नहीं
ये मेरा तौर -ए-ज़िंदगी ही नहीं
एचआर- हम आपके क्यूं जॉब दें, आपमें क्या ख़ास है ?
जौन एलिया- ये है इक जब्र, कोई इत्तेफ़ाक़ नहीं
जौन होना कोई मज़ाक नहीं
एचआर – आप हमारी कंपनी में काम क्यूं करना चाहते हैं ?
जौन एलिया- हमारी ही तमन्ना क्यों करो तुम
तुम्हारी ही तमन्ना क्यों करे हम
एचआर- ऐसा लगता है आपको ज़्यादा दिलचस्पी नहीं है, आपकी बातों में वजन नहीं है ?
जौन एलिया- मेरी हर बात बेअसर ही रही
नुक्स है कुछ मेरे बयान में क्या
एचआर- क्या आप इंटर्न के तौर पर हमारे साथ काम करेंगे ?
जौन एलिया- नया एक रिश्ता पैदा क्यों करें हम
बिछड़ना है तो झगडा क्यों करें हम
एचआर- ओके जॉन, आप जा सकते हैं, ऑल द बेस्ट
जौन एलिया इंटरव्यू से निकलकर सोचते हुए-
मैं भी बहुत अजीब हूं इतना अजीब हूं के बस
खुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं
आगे पढ़ें
4 years ago
कमेंट
कमेंट X