साथ अपना बड़ा पुराना था
इस तरह छोड़कर न जाना था
हारते थे तो हार जाते हम
आपको साथ तो निभाना था
आप भी आजकल अकेले हैं
आप के साथ तो ज़माना था
काश! कुछ दोस्त भी बना लेते
सिर्फ घर ही नहीं बनाना था
उसने पूछा कि तुम कहाँ पँहुचे
फिक्र इसमें नहीं थी ताना था !
साभार: ज्ञानप्रकाश आकुल की फेसबुक वाल से
कमेंट
कमेंट X