ज़रा सी रात ढल जाए तो शायद नींद आ जाए
ज़रा सा दिल बहल जाए तो शायद नींद आ जाए
अभी तो कर्ब है बे-चैनियाँ हैं बे-क़रारी है
तबीअ'त कुछ सँभल जाए तो शायद नींद आ जाए
हवा के नर्म झोंकों ने जगाया तेरी यादों को
हवा का रुख़ बदल जाए तो शायद नींद आ जाए
आगे पढ़ें
कमेंट
कमेंट X