'शिखर' का अर्थ होता है- सिरा, चोटी, पहाड़ की चोटी, मंदिर या मकान ऊपर का नुकीला भाग, कंगूरा, कलश, मंडप, गुंबद, सर्वोच्च स्थान या पद। अमर उजाला 'हिंदी हैं हम' शब्द श्रृंखला में आज का शब्द है- शिखर। प्रस्तुत है त्रिलोक सिंह ठकुरेला की कविता: बहुत कुछ खोकर मिले...
बहुत कुछ खोकर मिले
उपलब्धियों के ये #शिखर
गाँव छूटा
परिजनों से दूर
ले आई डगर,
खो गयी अमराइयाँ
परिहास की
वे दोपहर,
मार्ग में आँखें बिछाए
है विकल सा वृद्ध घर।
हर तरफ
मुस्कान फीकी
औपचारिकता मिली,
धरा बदली
कली मन की
है अभी तक अधखिली,
कभी स्मृतियाँ जगातीं
बात करतीं रात भर।
भावनाओं की गली में
मौन के
पहरे लगे हैं,
भोर सी बातें नहीं
बस स्वार्थ के ही
रतजगे हैं,
चंद सिक्के बहुत भारी
जिंदगी के गीत पर।
आगे पढ़ें
5 days ago