आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

आज का शब्द: मुंडेर और नरेश सक्सेना की कविता रह-रह कर आज साँझ मन टूटे

aaj ka shabd munder naresh saxena hindi kavita reh reh kar aaj saanjh mann toote
                
                                                                                 
                            

हिंदी हैं हम शब्द-श्रृंखला में आज का शब्द है मुंडेर जिसका अर्थ है 1. दीवार का वह ऊपरी भाग जो छत के चारों ओर कुछ उठा होता है 2. खेत की मेड़। कवि नरेश सक्सेना ने अपनी कविता में इस शब्द का प्रयोग किया है। 



रह-रह कर आज साँझ मन टूटे
काँचों पर गिरी हुई किरणों-सा बिछला है
तनिक देर को छत पर हो आओ
चाँद तुम्हारे घर के पिछवारे निकला है ।

प्रश्नों के अन्तहीन घेरों में
बंध कर भी चुप-चुप ही रह लेना
सारे आकाश के अँधेरों को
अपनी ही पलकों पर सह लेना
आओ, उस मौन को दिशा दे दें
जो अपने होठों पर अलग-अलग पिघला है।

अनजाने किसी गीत की लय पर
हाथ से मुंडेरों को थपकाना
मुख टिका हथेली पर अनायास
डूब रही पलकों का झपकाना
सारा का सारा चुक जाएगा
अनदेखा करने का ऋण जितना पिछला है।

तनिक देर को छत पर हो आओ
चाँद तुम्हारे घर के पिछवारे निकला है।

3 महीने पहले

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now