'हिंदी हैं हम' शब्द श्रृंखला में आज का शब्द है- दुर्गा, जिसका अर्थ है- एक देवी जिन्होंने अनेक असुरों का वध किया और जो आदि शक्ति मानी जाती हैं, वह कन्या जो नौ वर्ष की हो। प्रस्तुत है सोना श्री की रचना- तुम मेरा आधार
नव दुर्गा तुमको नमन, तुम मेरा आधार।
तुमसे ही माँ चल रहा, यह सारा संसार।।
यह सारा संसार, तुम्हारी करता पूजा।
तुम जैसा है मात, नहीं इस जग में दूजा।
दे दे मुझको दान, पार करवा दो माँ भव।
ध्यान तुम्हारा करूँ, रूप तेरे हैं माँ नव।।
कमेंट
कमेंट X