सख्त था मैं सख्त मिजाज़ था
अब वक़्त वैसा नहीं रहा
नरमी है अब मेरे लहज़े में
अब मैं पहले जैसा नहीं रहा
चर्चे थे कभी मेरे भी तेरी तरह
वक़्त अब मै तेरे जैसा नहीं रहा
मिट चुकी है चेहरे से लाली
अब चमड़ी सिकुड़ने लगी है
कुछ दूर है पड़ाव झुर्रियों का
देख अब जहन में पैसा नहीं रहा
ठाकुर विशाल
- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें