विरोधाभास से भरे स्वर
स्वार्थ से निकले स्वर
विरोध से भरे स्वर
अन्याय को अस्वीकारते हुए स्वर
संघर्ष में लिप्त स्वर
उद्देश्यों की अस्पष्टता में घिरे स्वर
संघर्ष के लिए विवश होते स्वर
स्पष्टता से निकले हुए स्वर
सफलता की आशा में निकले हुए स्वर
सफलता के विश्वास से निकले हुए स्वर
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।