हमारा भारत महान , हमारा भारत महान ।
हम सब मिल-जुल करते है , तिरंगे झंडे को सलाम ।।
आओ सभी मिलकर के हम अपना पर्व मनाये ।
सभी देशभक्तो के संग हम आजादी को मनाये।।
75वें वर्ष में आजादी की वीरो की बलिदानी थी।
उन शहीदों ने आजाद कराने की पक्की ठानी थी।।
आजाद के जैसे,भगत के जैसे,कोई-कोई बलिदानी थी।
देश प्रेम फिर भी न जागा,वो उनकी नादानी थी ।।
बहोत हो गया अब जागो हिन्दू ,देश मान बढ़ाओ तुम।
देश के लिए मारना भी पड़े तो आगे भी बढ़ जाओ तुम।।
हमारा भारत महान,हमारा भारत महान ।
हम सब मिल-जुल करते है, तिरंगे झंडे को सलाम ।।
-सुशांत तिवारी
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
4 months ago
कमेंट
कमेंट X