घटाओं पर हुकूमत कर जबाबी हो गया चन्दा।
तुम्हारा अर्ध्य पाकर के नवाबी हो गया चन्दा।
तुमने छलनी से ही दीदार को चेहरा उठाया था।
तुम्हारी आँखों में उतरा शराबी हो गया चन्दा।
सुरजीत मान जलईया सिंह
-
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।