यकीन होता नहीं है किसी को दिलाने से
हुआ एकबार तो डिगता नहीं है डिगाने से
करें फ़रियाद उनके दिल मे भी जज़्बात आ जाये
हसीं ऐसा कहा फिर मिलता है जमाने में
इरादा तो नहीं था बस हुआ है अचानक से
कोई गिरता नहीं है चाहत में गिराने से
उम्र कम है समय कम है इरादों में बड़ा दम है
न ज़्यादा वक़्त ले ख़ुदा मेरी किस्मत सज़ाने में
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।