रात बोलती है , रात बोलती है ,
क्योंकि यह दुर्जनो के चेहरे पर से अच्छाई का पर्दा खोलती है।
रात बोलती है।
रात बोलती है,रात बोलती है,
क्योंकि जब सारी दुनिया कहा पीकर सोती है तो
यह दीन-दु:ख़ियो के खाली पेट की आवाज बोलती है । रात बोलती है।
रात बोलती है,रात बोलती है,
क्योंकि नारियों के प्रति अबला की
विचारधारा की बेड़ियों में बंधे इस समाज की घबराहट रात
होते ही अय्यासो की आवाज के रूप में बोलती है।रात बोलती है।
-
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।