तिरंगा भारत माँ की शान है,
माँ की शान को बचाये रखना|
तिरंगा लहराना बेशक घर _घर,
पर तिरंगे की मान को बचाये रखना|
इसी तिरंगे के लिये दी है जिन वीरों ने कुर्बानी,
उनको भी दिल में बसाये रखना|
झुकने न पाए ये प्यारा तिरंगा,
आसमां से भी ऊपर उठाये रखना|
शिवांकर चौबे"देशभक्त "
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X