(मतदान और नतीजा)
थोड़े समय पहले वह समय आया था,
सरकारों ने बहुत शोर मचाया था.
कोई कहता हो मेरी सरकार,
कोई कहता हम भी काम नहीं यार
कांग्रेस और भाजपा का बड़ा तकरार था,
देश मई बड़ा हा-हा कार था.
एक तरफ राहुल तोह दूसरी और मोदी का नारा था,
मोदी जी तरफ देश सारा था
मोदी जी ने कहा अबकी बार ३०० पार जायेगा,
यह कथन ोुरा देश सच कर कर दिखायेगा
इस कथन को देश ने सच कर दिखाया
मोदी जी का नाम बढ़ाया.
बिपक्ष बाले देखते रह गए भाई,
मोदी जी की फिर सरकार आयी
मोहित शर्मा
दयानन्द एंग्लो वैदिक
कक्षा १२
हमीरपुर हिमाचल प्रदेश
- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें