रोटी बांटी, खिलौने बांटे, बचपन में ढेरों तकरारें बांटी!
ख़ुशियां बांटी,आंसू बांटे, कलम स्याही और दवातें बांटी!
भाई भाई में प्यार बहुत था, मां बाबा का दुलार बहुत था,
बड़े हुए संग जिस घर में, उस घर की आज दीवारें बांटी!
आज बंट रहे मां और बाबा, हो रहा घर का बंटवारा,
आंखें पड़ी हैं सुखी सुखी, रिश्तों की सारी मर्यादा बांटी!!
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।