सरहद पर डटे सैनिक हम सबको देते ये पैग़ाम।
जान हथेली पर रखकर देते हम फ़र्ज को अंजाम।
ये देश तुम्हारा भी है इसका हरदम रखना ध्यान।
पूरी निष्ठा से करना तुम चाहे जो भी करना काम।
-संजीव शर्मा हिंदी अध्यापक
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटौली पंचकूला हरियाणा।
- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें