सास बहु मां बहिन सुखी दादी हो।
औरतों को जीने कि आजादी हो ।
प्रेम तो बढ़ता है दुख बंटाने से
अंतरा में आत्मा भी सादी हो ।
खुन्नस पालोगे बिना संवाद तो
एक दूसरे के ही प्रतिवादी हो ।
इस विलास के विषय का विष बड़ा
मारता तड़फाता मन विषादी हो ।
लज्जा से सज्जित सुकोमल नारी हो
प्रेमाधार ना ही भौतिक वादी हो ।
कर्म से पुरुषत्व कर ना मर्म से
धर्म कि ना अन्यथा बर्बादी हो ।
है जगत का सार यदि पुरुषत्व तो
नारी तुम भी शक्ति सम अनादी हो।
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।