दीवारें तो खड़ा कर लेता है हर कोई
घर बसना ही तो मुश्किल है।
चार दीवारों से बना कमरा
ऊपर से एक छत
तब घर बन जाता है
जब परिवार आ के रहता उसमे
खिड़की से झांकते परदे के पीछे से
बच्चों की किलकारी जब सुनती है
माँ, बाबू जी के कदमो से अंगना जब गूंजती है
तब वह कमरा घर बन जाता है।
रोज़ सवेरे फेरी वाला
जब आवाज़ लगता है
दूध वाले से बहु की खटपट
धोभी से गिनती की कटकट
क्या लाना है, क्या ले जाना है
आवाज़ों के बीच
वह कमरा घर बन जाता है।
होली रे रंगों से घुली
दिवाली पे सफेदी से धुली
छत पे सजी दीयों की जगमगाहट
पटाखों की गूँज के बीच
तब वह कमरा घर बन जाता है।
राजीव
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।