मन में है बहुत कुछ अन्दर
एक भी लफ्ज़ नहीं है दिल समंदर
दिल के अन्दर क्या है
मुझसे मिलकर तो देख लो
समंदर के अंदर क्या है
ज़रा डूबकर तो देख लो
भीग गई वो किताब जिसमें लिखे थे क़सीदे
याद नहीं वो गीत गुनगुना रहे थे लबों पे
बड़ी मुश्किल है सब कुछ फिर से दोहराना
मेरे आँखों की पन्नों में छपा है पढ़ लेना
-
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।