आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

प्रतीक्षा की मजबूरी..

                
                                                                                 
                            मन व्याकुल है हलाहल पीने जैसे
                                                                                                

हाल की अनुभूति है
परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा ही
एकमात्र विकल्प मजबूरी है।
क्या करें हालात ही बदतर हैं, आंसूओं से भी गये गुजरे हैं
सुना है आंसुओं की कीमत भी बेशकीमती है
तीन बूंद रक्त से मिलने पर एक बूंद आंसू बनते हैं
लेकिन हालात ऐसे होते हैं कि बेसाख्ता ये आंसू
ही पलकों पर भारी मोतियों की तरह ढ़लके होते हैं
जब दिल दुखता है तो आंखें छलक जाती हैं
जब दिल खुश होता है तो खुशी में ये आंसू छलक आती हैं
पर ये क्या बेबसी है परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा में
ये आंसू न अंदर है न बाहर है
अविरल घुटन और बेचैनी का एहसास है
किसी बेरोजगार से पूछो परीक्षा के प्रतीक्षा कैसी होती है
जैसे कुंए के पास खड़ा प्यासा पानी के लिए पिपासा होता है
वैसे ही प्रतीक्षा करना भी मजबूरी होती है
प्रारब्ध की नहीं चिंता प्रतीक्षा करना विकट है
इसकी है सबसे बड़ी चिंता।
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
1 month ago

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X