आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

गंगा की लहरों पर....

                
                                                                                 
                            मां गंगे ,तेरे चरणों में मेरे निर्मल मन का प्रवेश
                                                                                                

कोटि -कोटि प्रणाम तेरे विराट स्वरूप को,
मन पावन पावन हो गया मात्र स्मरण से माँ,
कैसी लहर है लहराई माँ तेरे आंचल के ऊपर से फिसलती हुई
चमकती हुई लहरदार बलखाती हुई।
अंगड़ाइयां लेती हुई कुछ तरंगें संगीत की गुनगुनाती हुई
माँ गंगें तेरा ही आसरा है
,तेरे चरणों में मेरे मन का निर्मल प्रवेश !
होकर भाव विभोर ,भीगे चक्षु के कोर।
माँ गंगे ,तेरी लहर जब अठखेलियां खेलती है
मन को ही नहीं तन में स्फूर्ति जगाती हैं
हवा के संग जब तरंगें गुनगुनाती हैं
दिल को दीवाना करती हैं
उमंग भरी शरारत को ही भरमाती हैं।
तेरी इक बूंद ही अमृत है वर्षा का पानी है
नभ को भी तेरा ही ऋण चुकाना है
तेरे ही ह्रदय से ये पानी चुराता है
जहां माँ गंगे तू नहीं वहां ये बूंदें तेरी ही बरसाता है।
लाजवाब है महादेव की माया
जिसकी जटाओं में है अविरल तेरी धारा।
है माँ गंगे भवानी नमामि नमामि।
तेरे बिना सब है सूना
धरती हो या गगन का कोई कोना।
हे गंगे भवानी तेरे चरणों में मेरे मन का निर्मल प्रवेश
मन कहता है नमामि नमामि।
तेरी गोद को साफ सुथरा रखूं ,
पावन और पवित्र विचार करूं
लहराती तेरे आंचल की धारा से
नित मैं तेरा दर्शन करूं ,
अहो भाग्य मेरे ,कि मेरा शहर तेरे किनारे बसा,
हरियाली का दामन तुझसे ही आबाद बसा।
है कसम तेरे आंचल के कोर की
स्वच्छता रहेगी चहुंओर साहिलों की।
हर हर गंगे नमामि गंगे
यही उदघोष यही लक्ष्य की गूंज
गूंजेगी हवाओं में दशों दिशाओं में।
बलखाती लहराती पावन तरंगें
हिलोर लेती ये गंगा का पानी
याद दिलाती हमें जीवन के सत्य
जीवन में सुख दुख है बहता पानी
हे गंगें तेरे चरणों में मेरे निर्मल मन का प्रवेश
गाता है रोम रोम
हे गंगे भवानी नमामि नमामि।।
 
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
2 months ago

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X