लुटा के सब कुछ,मिला प्यार तेरा,
तो सब कुछ लुटा कर, लुटा मेरा क्या है।
"मधुर" दिल में आती रहे याद तेरी,
तो खो कर तुझे,मैंने खोया ही क्या है।
मनोज मधुर,रूपबास
- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें