कशमकश तो
दो राहों में से
किसी एक को चुनने की थी
पर अब तो
एक नयी ही उलझन है
अतीत छूटता जा रहा है,
भविष्य भी
धुंधलाता जा रहा है|
ज़िन्दगी की इस पगडण्डी पर
हमेशा ही चलने से
कतराती थी ,
दोराहे मिलने की फ़िक्र नहीं थी
पर
मंज़िलों से दूर हो जाने का
डर हमेशा ही था
राही के कदमों के
भटकने से,
मंज़िलों का दूर होना
तो सुना था
पर मंज़िलें ही
राही से मुंह मोड़ लें
यह कुछ नया ही देखा था
समझ नहीं पा रही हूँ
कि क्या करूँ ?
अब कदम लौट चले हैं
शायद
एक ऐसी राह की तलाश में
जहां फिर कोई
दोराहा न मिले
सिर्फ एक राह हो
सिर्फ एक राह |
-
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।