नजर मुझसे यूं छिपाता है क्या
सच सच कह दे नुमाइस है क्या
कारनामें तेरे भी कुछ कम नहीं
दास्तां तू मेरी सुनाता है क्या
दिल के अंदर कुछ और भी है
आँखें यूं मुझसे मिलाता है क्या
तार तार किया तूने दिल मेरा
अब पलकों को बिछाता है क्या
यकीं खुद पर भी किया कर कभी
आईना इस तरह दिखाता है क्या
मोहब्बत दिल में अगर है तुझको
मुजे मेहरबानियां दिखाता है क्या
कर दिया छलनी तूने इस दिल को
दामन अपना अब बचाता है क्या
केबी सोपारीवाला
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
2 months ago
कमेंट
कमेंट X