मेरे भारत देश ने फिर ली अंगड़ाई है
सब जनमानस को इस जीत की बधाई है
ये जीत बताती है, चोकीदार चोर नही होता
वो मेहनत करता है, कभी नही सोता
झूठ सौ बार भी बोला जाए तो सच नही होता
कोई कितना भी उकसाए आपा नही खोता
उम्मीद है इस नये भारत के नायक, मोदी जी
भारत के शोर्य,साहस और तरक्की की नयी गाथा लिखेंगे
और हमारे इष्टदेव भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण
कराकर हमारी आस्थाओं का मान रखेंगे
जय हिंद-जय भारत
- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें