जीवन संगिनी
ज़िंदगी के हर कदम पर साथ चलने वाली जीवन संगिनी
हर गुण-अवगुण के साथ हमको अपनाने वाली जीवन संगिनी
अपना घर छोड़ कर दूसरे घर जाने वाली
अपने सपनों को भूल जाने वाली
सबको खुशी से अपनाने वाली-जीवन संगिनी
हर दर्द को हंस कर सहने वाली
सब कुछ करके भी कुछ न कहने वाली
जीवन के हर मोड़ पर ताल मिलाने वाली-जीवन संगिनी
चाँद की चाँदनी जैसी-फूलों की खुश्बू जैसी
दिल की धड़कन जैसी-आँखों की रोशनी जैसी
यमराज से भी अपने पति को वापिस लाने वाली
-जीवन संगिनी
- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें