तेरे दिल से यूँ भी उतर जाना अच्छा लगा
कि तेरे बगैर भी तेरा दीवाना अच्छा लगा
तेरे जाते ही तेरी सहेली का रिश्ता आया मुझे
था तो मैं अनाड़ी,पर मेरा निशाना अच्छा लगा
ताजमहल तो मैं भी बनवा सकता था मगर
मिट्टी का बदन मिट्टी मैं ही मिलाना अच्छा लगा
अब तमाशा क्यों बना जो जाता हूं मयकदे की ज़ानिब
वो आशिक़ ही क्या, जिसको न मयखाना अच्छा लगा
दीवारें पुरानी ,खिड़कियां पुरानी, छत भी पुरानी थी
जैसा भी था मुझको मेरा घर पुराना अच्छा लगा
- धीरज प्रकाश
- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें