ख़्वाब जब अधिकार से आगे निकल जाए
ज़िंदगी का फ़लसफ़ा जब हाथ ना आए
तब आँख में घनघोर सा निराश होता है
निराश में फ़िर ज़िंदगी का प्रतिकार होता है
आदमी फ़िर सूली या विषपान करता है
पर ज़िंदगी का ख़्वाब तनिक ना कम करता है
चाहता हैं उड़ना आकाश के हर छोर पर
पैरों के नीचें ज़मीन का ना ध्यान करता है
जब टूटता साहस सहारा तब निराश होता है
आदमी तब जान देने का प्रयास करता है
ख़्वाब देखें उतना, जितना अधिकार उसका हो
तो ज़िंदगी में इंसान वहीं बस राज करता है ।।
बिमल तिवारी "आत्मबोध"
देवरिया उत्तर प्रदेश
- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें
1 year ago
कमेंट
कमेंट X