26 जनवरी के पावन दिन पर यह संकल्प उठाते हैं,
तन-मन-धन से साथ देकर नया भारत बनाते हैं।
सुंदर सा सपनों का भारत दिल में आज बसाते हैं,
सब मिलजुल कर सुकर्मों से इतिहास नया बनाते हैं।
बहुत हो गया आंख-मिचोली आंख से आंख मिलाते हैं,
कितने दुश्मन को तो घायल आंखों से कर जाते हैं।
लहू देश के वीरों का है कण-कण में समाया,
यहां का हर पत्थर है देखो एक इतिहास बनाया।
कमी कहां थी जिसके खातिर ऐसा कदम उठाया,
गिरवी रख कर रूह को अपनी दुश्मन संग बैठाया ।
मां का आंचल कायर के करतूतों से शर्मिंदा,
हक नहीं ऐसे लोगों को, रहने को अब जिंदा।
चुप न बैठो, ढूंढ निकालो और छुपे हैं कितने,
देर हुई तो मुश्किल होगा गद्दारों को ढूंढने में ।
नजर जो टेढ़ी किया किसी ने, यह न समझो नजर उतारेंगे,
पलक झपकते ही दुश्मन को पल में मार गिराएंगे ।
सड़क, सुरक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा और हो बिजली पानी,
हर नागरिक को मिले यह सुविधा बने नहीं कोई कहानी ।
वो कौन थे, जो बेचैन रहे अपनों के चैन के खातिर,
डरे नहीं वो, झुके नहीं वो, चढ़ गए हंसकर फांसी ।
ज्ञान का दीप जलाकर चलो ज्योतिपुंज बनाएं,
धरती के कोने-कोने से अंधेरा दूर भगाएं।
जिन वीरों ने कुर्बानी देकर वतन आजाद कराया,
उनको नमन करने के खातिर अपना शीश झुकाएं।
बिपिन कुमार
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।