घर म्ह बालक बंद सै, के बुझोगे बात।
प्रदूषण तै हो रहे, करफ्यू से हालात।
करफ्यू से हालात, बात या बिगड़ी सारी।
करे धुंध नै बंद, स्कूल ये निजि सरकारी।
फैल रहा भारती, जहर हर गाँव नगर म्ह।
प्रदूषण की मार, सुरक्षित कोन्या घर म्ह।
- भूपसिंह 'भारती'
-
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।