मुझको तू अपने साथ रख ले,
तुम पर मैं कोई बोझ न दूंगा,
साथ मेरा है हवा से भी हल्के,
तुमसे दूर कैसे ये पहर बीते,
तेरे सिवाय मुझे कुछ न सूझे,
इंतजार में तेरे बंद न हो ये पल के,
बरसों की प्रीत इस दिल मे भर के,
चला हूँ मैं संभल संभल के,
तुझसे मिलके हर तरफ ये छलके,
संग तेरे सदा रहेंगे हम हँसते,
फूलों से भर जाए ये रस्ते,
देखो कभी कुछ दूर मेरे साथ चल के।
-
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।