भारत माता हम सब की शान हैं,
जहाँ दिए लोग बड़े बलिदान हैं,
धर्म से परे भाई बंधु का भाव है,
यही हमारे देश की पहचान है ।
भारत माता हम सब की शान है,
करते हम इन्हें शत शत प्रणाम है,
जहाँ मिट्टी में बसी वीरों की याद है,
इसी लिए तो भारतवर्ष महान है।
- अनूप कुमार पाण्डेय
(प्रयागराज,उत्तर प्रदेश)
- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें