सही गलत की जंग में जीता दिल हमेशा,
दिल और दिमाग सोच मैं दिल कोई मुकाबला नहीं,
और प्यार दुनिया में तो दिल नहीं , दिमाग भी नहीं।
जीता वो हैं हमेशा दिल रहता है
- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें