हम चलते जायेंगे!
(किसानों के संघर्ष को समर्पित)
चाहे कितनी भी रोकें आएं
हम चलते जायेंगे!
अपने हकों के संघर्ष को
और पक्का करते जायेंगे!
देख तूफ़ानों को राहों में
हमने सी नहीं करना।
पानी की बौछारों से
ज़रा भी नहीं डरना।
हर बैरिकेड पार
हम करते जायेंगे।
हम चलते जायेंगे!
हम कभी न झुकेंगे।
हम कभी न मिटेंगे।
ज़ोरो-ज़ुल्म से डर कर
हम कभी न रुकेंगे!
दिल्ली की तरफ़ कूच
हम करते जायेंगे।
हम चलते जायेंगे!
~ अमनदीप सिंह
-
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।