दिल से रावण को करो दूर तो चैन आयेगा राम को मन में बसा लो तो चैन आयेगा राम ने जात पांत धर्म नहीं माने कभी ख़ुद को केवट ही बना लो तो चैन आयेगा दावतें तुमने ज़माने में बहुत की होंगी बेर शबरी के जो खाओ तो चैन आयेगा राम आदर्श पति, भाई, मित्र, राजा थे सच्चे इंसान ही बन जाओ तो चैन आयेगा हज़ारों पोथियां पढ़कर भी परेशान हो तुम एक मानस को जो पढ़ जाओ तो चैन आयेगा चांद तारों को समझने की अजब होड़ लगी राम की महिमा समझ जाओ तो चैन आयेगा
कमेंट
कमेंट X