आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

Hindi Poetry: बाबुषा कोहली की कविता 'आख़िरी चिट्ठी'

baabusha kohli hindi kavita akhiri chitthi hindi poetry
                
                                                                                 
                            
सुग्गे के पंख-सा दुपट्टा

जिसके एक छोर में बँधी रहती स्मृतियों की इलायची हमेशा
दूजी गाँठ में सत्तर बरस लड़ने का वादा
पेड़ पर टिके खड़ी पहाड़ी गाँव की एक साँझ
जिसकी परछाईं मैदानों तक खिंच जाती
रंग-बेरंगे मौसम के धागे से मैं काढ़ती
रूमाल पर नाम तुम्हारा
नदी के तरौंस पर बैठे किसी मासूम झगड़े के बाद
तुम्हारी तर्जनी के पोर से झर आती
मेरे माथे पर नर्मदा रंग की बिंदी
और
दुःख की छोटी पगडंडी में एक जोड़ी परछाईं की आवाजाही
बस! इतना ही तो चाहा था
पीठ के तालाब में तड़प कर मर गई
तुम्हारे होंठ की मछली
शीशी में भर कर सिरा आऊँ मैं नदी के तरल में
तुम्हारी अधबुझी सिगरेट जैसा मेरा अधसुलगा मन
मगर अफ़सोस!
कि मेरे शहर की नदी किसी भी नेशनल हाइवे पर उफना जाए
वो तुम तक नहीं पहुँच सकती
कोई जो देखना चाहे समंदर का घना सूनापन
जाए
झाँके तुम्हारी आँखें
तुम्हें भेजने थे
दुपट्टा
साँझ
बिंदी
तुमने मेरी चिट्ठी का जवाब तक न भेजा
कोई अफ़सोस होगा तुम्हें
जब अचानक बिन जताए एक दिन कैलेंडर में मेरी साँसों का इतवार आ जाएगा?
एक दिन
शहरों के बीचोंबीच रास्ते बना कर आएगी नदी
तुम्हें देने मेरी यह आख़िरी चिट्ठी
तुम नदी को मुट्ठी भर जौ-तिल देना 

2 months ago

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही