Hindi News
›
Education
›
Career Plus
›
Prayagraj's Gulshan got placed in UBER after taking Digital Marketing Course from-safalta
{"_id":"63203e8076b8b9534530432e","slug":"prayagraj-s-gulshan-smells-life-after-taking-certificate-from-success-career-started-with-uber-media-safalta","type":"story","status":"publish","title_hn":"Success Story:प्रयागराज के गुलशन को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से मिली पहली जॉब,Uber Media में बना करिअर","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
Success Story:प्रयागराज के गुलशन को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से मिली पहली जॉब,Uber Media में बना करिअर
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Mon, 08 May 2023 12:55 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
प्रयागराज के गुलशन ने बीएससी करने के बाद निजी कंपनियों में नौकरी की तलाश की थी लेकिन असफल रहे। गुलशन को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से उबर में पहली जॉब हासिल हो गई है। अगर आप भी बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो सफलता के Advanced Digital Marketing Course की मदद ले सकते हैं।
अगर आप भी प्राइवेट सेक्टर में आकर्षक वेतन के साथ करिअर की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपके पास इन दिनों सबसे सुनहरा मौका है क्योंकि देश के जाने माने लर्निंग प्लेटफार्म सफलता डॉट कॉम ने वाजिब फीस में डिजिटल मार्केटिंग का एक खास कोर्स लांच किया है। अब तक इस कोर्स को करने के बाद सैकड़ों युवाओं अपने करिअर की पहली नौकरी हासिल की है। सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की सबसे खास बात यह है कि इस कोर्स में केवल 100 दिनों में 20 से अधिक टूल्स सिखाए जाते हैं। इसलिए अगर आप भी इस क्षेत्र में करिअर बनाने की ख्वाहिश रखते हैं तो सफलता डॉट कॉम के एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में आज ही दाखिला लेकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
मूलरूप से प्रयागराज (इलाहाबाद) शहर के रहने वाले गुलशन अग्रहारी को Uber में करिअर शुरू करने का मौका मिल चुका है। वैसे तो गुलशन ने साइंस में ग्रेजुएशन बीएससी किया हुआ है लेकिन इसे करने के बाद गुलशन को प्राइवेट सेक्टर में जॉब नहीं मिल पा रही थी। इसके बाद गुलशन को सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में पता चला। इसमें एडमिशन लेकर गुलशन ने कोर्स पूरा किया और जीवन की पहली जॉब हासिल की।
जानिए इस क्षेत्र में कितने हैं जॉब के मौके
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की एक मासिक टाइम सीरीज के आंकड़ों से पता चलता है कि डिजिटलीकरण के बाद देश में बेरोजगारी की दर घट रही है। यानी कोविड के बाद से जैसे ऑनलाइन मार्केटिंग का इंडस्ट्री में विस्तार हो रहा है, वैसे -वैसे रोजगार के अवसरों में भी इजाफा होता नजर आ रहा है। Instagram, Amazon, Flipkart, Whatsapp, Zomato, Paytm जैसी न केवल मल्टीनेशनल कंपनी बल्कि Meesho, boat, lenskart, Mamaearth जैसी देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों में भी डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ी है। इस आंकड़े के मुताबिक जल्द ही डिजिटल क्षेत्र में 9 लाख से अधिक स्किल्ड युवाओं को नौकरी मिलेगी।
इस कोर्स में क्या है खास
100 फीसद प्लेसमेंट असिस्टेंस
150 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेज
20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स
8+ लाइव प्रोजेक्ट्स
गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास
कम्प्लीमेंट्री कोर्स - सॉफ्ट स्किल्स
इंटर्नशिप का अवसर
कैसे ज्वॉइन करें सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में एक शानदार करिअर बनना चाहते हैं और अपनी स्किल्स को अपडेट करके आकर्षक वेतन वाली जॉब पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तो बिना समय गवाएं गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta Appडाउनलोड कर लेना चाहिए। जहां डिजिटल मार्केटिंग के बेसिक व एडवांस कोर्स मिल जाएंगे। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए सफलता डॉट कॉम पर भी विजिट कर सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।