Hindi News
›
Education
›
Career Plus
›
MS Excel: Why do big companies find these skills in your resume at the interview, know whole thing-safalta
{"_id":"636e1cca96a1512d370b813b","slug":"ms-excel-why-do-big-companies-find-these-skills-in-your-resume-at-the-interview-know-whole-thing-safalta","type":"story","status":"publish","title_hn":"MS Excel : बड़ी कंपनियां इंटरव्यू के समय आपके रेज्यूमे में क्यों ढूढ़ती हैं ये स्किल, जानें पूरी बात","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
MS Excel : बड़ी कंपनियां इंटरव्यू के समय आपके रेज्यूमे में क्यों ढूढ़ती हैं ये स्किल, जानें पूरी बात
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Mon, 29 May 2023 02:08 PM IST
देश की 90 फीसद कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के समय रेज्यूमे में एक्सेल स्किल को चेक किया जाता है। क्योंकि लगभग सभी कंपनियों में एक्सेल एक कॉमन टूल बन गया है। इसके जानकार युवा को नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ता।
आज के दौर में 90 फीसद कंपनियों में काम का तरीका कम्प्य़ूटर, डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैब, पामटॉप, वाल डिजिटल स्क्रीन पर ट्रांसफर हो गया है जबकि देश की आजादी के समय कंपनियों में काम करने का माध्यम वहीखाता, कंपनी रजिस्टर आदि हुआ करते थे। जिनमें सारा डेटा, सारी कंपनी डिटेल लिखी - अपडेट की जाती थी। किसी आपदा के समय इस डेटा के खत्म हो जाने का भी डर रहता था। लेकिन आज के डिजिटली युग में सारा डेटा ड्राइव में सेव रहता है। कर्मचारी कम्प्यूटर पर काम करके डेटा को एक जगह स्टोर करते रहते हैं। यही वजह है कि बड़ी से बड़ी कंपनी आज के समय में इंटरव्यू के समय रेज्यूमे में एमएस एक्सेल स्किल ढूंढ़ती है। क्योंकि एक्सेल स्किल वाले उम्मीदवार को नौकरी के अधिक मौके दिए जाते हैं। अगर आप भी अपने रेज्यूमे में इस स्किल को एड करना चाहते हैं। तो सफलता डॉट कॉम द्वारा शुरू किए गए Advanced MS Excel Course with VBAकी मदद ले सकते हैं। यहां सफलता के अनुभवी एक्सपर्ट द्वारा आपको एमएस एक्सेल के गुर सिखाए जाएंगे।
अगर उम्मीदवार एमएस एक्सेल जानता है तो वह कंपनी में डेटा स्टोरेज को मैनेज कर सकता है।
बड़ी से बड़ी कैलकुलेशन चुटकियों में कर सकता है।
सालों में इकट्ठे किए गए डेटा का एक्सेल टूल की मदद से मिनटों में विश्लेषण कर सकता है।
एक्सेल एक्सपर्ट को इन प्रोफाइल पर मिलता है काम
अकाउंट्स एंड ऑडिटर्स
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट्स
ऑफिस क्लर्क
इंफोर्मेशन स्टॉफ
बिजनेस-मार्केट एनालिस्ट
कॉस्ट एस्टीमेटर्स
टीचिंग असिस्टेंट्स
इनवेस्टमेंट बैंकर्स, फाइनेंसियल एनालाइट्स
प्रोजेक्ट मैनेजर्स
एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर्स
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :
अगर आप प्राइवेट नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए कोई तरीका नहीं सूझ रहा तो सफलता द्वारा शुरू किए गए डिजिटल मार्केटिंग, ग्रॉफिक डिजाइनिंग, एमएस एक्सेल जैसे कोर्स आपको 3 महीने में अच्छी नौकरी दिला सकते हैं। इसके अलावा सफलता डॉट कॉम द्वारा इस समय SBI क्लर्क, SBI पीओ, SSC CGL, दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी खास कोर्स चलाए जा रहे हैं। आप अपने पसंद के कोर्सेज की मदद से अपना कॅरिअर संवार सकते हैं तो देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेज में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।