Hindi News
›
Education
›
Career Plus
›
MS Excel: After learning it, you will be able to do hours of work in minutes-safalta
{"_id":"63526e2e17072b288f1dd02b","slug":"ms-excel-after-learning-it-you-will-be-able-to-do-hours-of-work-in-minutes-become-expert-in-it-with-success","type":"story","status":"publish","title_hn":"MS Excel : इसे सीखने के बाद मिनटों में कर सकेंगे घंटों का काम, सफलता के साथ बनें इसमें एक्सपर्ट","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
MS Excel : इसे सीखने के बाद मिनटों में कर सकेंगे घंटों का काम, सफलता के साथ बनें इसमें एक्सपर्ट
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Mon, 29 May 2023 01:37 PM IST
आज कंपनियों को डेटा समराइज और एनालाइज करने के लिए काफी संख्या में एक्सेल के बारे में जानने वाले युवाओं की जरूरत पड़ रही है। सफलता डॉट कॉम ने युवाओं को इसमें एक्सपर्ट बनाने के लिए एक खास कोर्स की शुरुआत की है।
डिजिटलाइजेशन के इस दौर में ऑफिस समेत सभी काम करने वाली जगहों पर कम्प्यूटर जैसी चीजें काफी जरूरी और आम हो गई हैं। आज के दौर में अपने साथियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए यह जरूरी है कि आपको कम्प्यूटर का बेसिक नॉलेज हो और आप इस पर आसानी से काम कर सकें। हालांकि आज भी भारत में करोड़ों लोग कम्प्यूटर पर काम करने और इसका उपयोग करने में काफी घबराते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कम्प्यूटर से जुड़ा एक ऐसा कोर्स लेकर आये हैं जो ऑफिस में आपकी काम करने की क्षमता को बढ़ाएगी और इसके जरिये आप डेटा हैंडल करने के घंटों के काम को चुटकियां बजा कर खत्म कर सकेंगे। दरअसल युवाओं को सही ढंग से डेटा मैनेज करना सिखाने के लिए और इस फील्ड में उनको आगे बढ़ाने के लिए सफलता डॉट कॉम ने एक खास प्रोग्राम की शुरुआत की है। आप इस खास कोर्स सेAdvance Excel Course के लिंक पर क्लिक करके जुड़ सकते हैं और इस फील्ड में अपना कॅरिअर बना सकते हैं।
डिजिटलाइजेशन के साथ इससे संबंधित डेटा भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए इस डेटा को समझने के लिए इसे सही ढंग से समराइज और एनालाइज करना पड़ता है और इसके लिए एक्सेल का उपयोग किया जाता है। एक्सेल का उपयोग आमतौर पर डेटा को व्यवस्थित करने और फाइनेंसियल विश्लेषण करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग लगभग सभी व्यावसायिक कार्यों के लिए छोटी से लेकर बड़ी कंपनियों तक में किया जाता है। इसलिए सफलता के साथ यह कोर्स करने के बाद आप डेटा हैंडल करने से जुड़ी सभी बातों को जान सकते हैं और इसे बेहद अच्छे तरीके से कम समय में कर सकते हैं। सफलता डॉट कॉम द्वारा इसके लिए शुरू किए गए खास कोर्स में शामिल होने के बाद आपको डेटा एनालिस्ट, MIS एनालिस्ट, मार्केट रिसर्च एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, फाइनेंसियल एनालिस्ट, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, कॉस्ट एस्टिमेटर, रिटेल स्टोर मैनेजर और एकाउंटेंट्स जैसे कई पदों पर नौकरी मिल सकती है।
सफलता के इस कोर्स में क्या है खास
सफलता डॉट कॉम के इस कोर्स में आपको 10 घंटे की लाइव इंटरैक्टिव क्लासेस में हिस्सा लेने का मौका मिलता है। इसके साथ आपको लाइव प्रैक्टिस सेशन, क्विक रिपोर्टिंग के लिए 50 से भी अधिक एडवांसट्रिक और फार्मूला, इंटरैक्टिव विजुअलाइजेशन ऑफ डेटा, इंटरैक्टिव डैशबोर्ड का निर्माण और अन्य कई चीजें सिखाई जाती हैं। इस क्लास से जुड़ने के बाद आपके डाउट्स को दूर करने के लिए डाउट सेशन्स, केस स्टडीज, पीडीएफ नोट्स और अन्य भी कई चीजें उपलब्ध कराई जाती हैं। साथ ही इस कोर्स के साथ आपको एडवांस्ड एक्सेल से जुड़ी सभी जानकारी दी जाती है और इसके एडवांस्ड कॉन्सेप्ट्स भी आपको सिखाया जाता है। एक नवंबर 2022 से शुरू होने जा रहे इस खास कोर्स से आप महज 499 रुपए की फी देकर जुड़ सकते हैं और इस फील्ड में अपना शानदार करियर बना सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी या डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग जैसे फील्ड में कॅरिअर बनाने की चाह रखने वाले युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त कई टेक्निकल कोर्सेज के साथ यूपी कॉन्स्टेबल, यूपी लेखपाल तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी एक्सपर्ट और वर्षों के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्सेज चलाए जा रहे हैं। इसलिए अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।