Hindi News
›
Jobs
›
Other Jobs
›
Graphics Designing: To get a job with attractive salary in a short time, youth will have do this work-safalta
{"_id":"63872610b747600f98545633","slug":"graphics-designing-to-get-a-job-with-attractive-salary-in-a-short-time-youth-will-have-do-this-work-safalta","type":"story","status":"publish","title_hn":"Graphics Designing:कम समय में हासिल करनी है आकर्षक सैलरी वाली नौकरी तो युवाओं को करना होगा ये काम","category":{"title":"Other Jobs","title_hn":"अन्य नौकरियां","slug":"other-jobs"}}
Graphics Designing:कम समय में हासिल करनी है आकर्षक सैलरी वाली नौकरी तो युवाओं को करना होगा ये काम
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Wed, 30 Nov 2022 03:14 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ग्रॉफिक डिजाइनिंग स्किल हासिल करना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि आज के समय में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, मल्टीनेशनल कंपनीज ग्रॉफिक्स डिजाइनरों को आकर्षक पैकेज पर नौकरी देती हैं।
सड़क पर जा रही किसी कार को आप कैसे पहचानते हैं? जाहिर है उसकी बनावट या रंग या उसके फीचर्स से नहीं। बल्कि उसकी नंबर प्लेट और लोगो से आपको उस गाड़ी की पहचान होती है। यहां लोगो उस कंपनी की पहचान दर्शाता है। दरअसल हर ब्रांड की लोगों के बीच अपनी अलहदा पहचान होती है और यही पहचान उसे नेशनल से मल्टीनेशनल कंपनी में बदलती है। इस तरह की पहचान बनाने के लिए कंपनियों को जरूरत होती है बेहतर कंटेंट को इस तरह ग्रॉफिकल डिजाइन में तरासने की कि वो कस्टमर तक आसानी से अपने मैसेज को पहुंचा सकें। यही इन कंपनियों की यूएसपी है। कि उत्पाद के बारे में छोटी से छोटी जानकारी ग्राहकों तक ये ग्रॉफिकल, वीडियो व ब्रॉसर्स के जरिए पहुंचा देतीं हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इतने बड़े पैमाने पर ग्रॉफिकल का काम करता कौन है। आपको बता दें कि कोई भी 12वीं या ग्रेजुएट जिसके अंदर कला को लेकर दिलचस्पी है। जिसने ग्रॉफिक्स डिजाइन स्किल हासिल की हुई है वह ये काम आसानी से कर सकता है। इसके लिए ये कंपनियां उसे लाखों के पैकेज पर हायर करतीं हैं। कई बार कंपनियों लोगो में बदलाव के लिए ग्रॉफिक्स डिजाइनर को 2 -2 करोड़ रुपए भी दे चुकीं हैं। क्योंकि आजकल ग्रॉफिकल डिजाइन इंडस्ट्री बहुत बड़ी हो चुकी है। ग्रॉफिक डिजाइन स्किल जानने वाले युवा को बड़ी आसानी से न्यूज़ वेबसाइट, एडवरटाइजिंग एजेंसी, किताबें, पत्रिकाएं, पोस्टर्स, कम्प्यूटर गेम्स, प्रोडक्ट पैकेजिंग समेत कई जगहों पर आकर्षक पैकेज में काम मिल जाता है। इसलिए अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो ग्रॉफिक डिजाइनिंग कोर्स आपके लिए सफलता के नए आयाम खोल सकता है। देश की जानी मानी ऐडटेक कंपनी सफलता डॉट कॉम ने ऐसे ही युवाओं के लिए एक खास Graphic Designing Course : Join Now शुरू किया है। इससे जुड़कर आप बेहद कम समय में आकर्षक सैलरी वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं।
ग्रॉफिक डिजाइनिंग इंडस्ट्री लगातार ग्रोथ कर रही है। 2022 में भी इसके 3.7 फीसद ग्रोथ करने के आसार हैं। बीते वर्ष ग्रॉफिक डिजाइन इंडस्ट्री का ग्लोबल कैप 43.4 बिलियन डॉलर था। बड़ी बात ये है कि ग्रॉफिक डिजाइन के क्षेत्र में भारत में इंडस्ट्री लगातार बड़ी हो रही है। हर वर्ष लाखों युवा इस क्षेत्र में नौकरी का अवसर पा रहे हैं।
ग्रॉफिस डिजाइनर का काम और सैलरी
डिजाइन
प्रोफेशनल डिजाइनर
फ्रेशर
बुक कवर, लोगो, डिजिटल पोस्टर
60 हजार
20 हजार
इनविटेशन कार्ड, विजिटिंग कार्ड
40 हजार
15 हजार
फ्लेक्स, डिजिटल पोस्टर
35 हजार
15 हजार
लोगो डिजाइन
5 हजार
500 रुपए
मिलेगी शानदार सैलरी वाली नौकरी
सफलता डॉट कॉम के इस खास कोर्स से अभी तक हजारों युवा जुड़ चुके हैं और आज बेहद ही शानदार सैलरी वाली नौकरी कर रहे हैं। सफलता के साथ एडवांस्ड ग्रॉफिक डिजाइनिंग का कोर्स करने वाले पुनीत को बतौर इंटर्न Mirrorsize कंपनी में 10 हजार के स्टाइपेंड पर नौकरी मिल गई है। किसी कंपनी के साथ जुड़ते ही इतने अच्छे स्टाइपेंड के साथ काम हासिल करने वाले पुनीत के पास भविष्य में ग्रोथ करने का बहुत ही ज्यादा स्कोप है। इसलिए आप भी इस खास कोर्स में आज ही एडमिशन लें और नौकरी के अपने सपने को पूरा करें। आप इस खास कोर्स से ऊपर दिए गए Graphic Designing Course : Join Now के लिंक पर क्लिक करके जुड़ सकते हैं।
सफलता के साथ ऐसे बनाएं अपना करियर
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी या डिजिटल मार्केटिंग, ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग जैसे फील्ड में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त कई टेक्निकल कोर्सेस के साथ यूपी कॉन्स्टेबल, यूपी लेखपाल तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी एक्सपर्ट और वर्षों के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्सेस चलाए जा रहे हैं। इसलिए अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करियर चुनने में मार्ग दर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।