विज्ञापन
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   Digital Skills: A golden opportunity for a respectable job and career for BA, B.Com, or B.Sc students-safalta

Digital Skills : BA, B.Com या B.Sc के छात्रों के लिए सम्मानपूर्ण जॉब और कॅरिअर का सुनहरा मौका

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Thu, 14 Sep 2023 06:17 PM IST
सार

BA, B.Com या B.Sc के छात्रों के लिए बिना डिग्री करियर बनाने का सुनहरा मौका। 

Digital Skills: A golden opportunity for a respectable job and career for BA, B.Com, or B.Sc students-safalta
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

2020-21 में यूपी के 27 राज्य स्तर के विश्वविद्यालयों और करीब 7,391 डिग्री कॉलेजों में 50 लाख से अधिक छात्रों ने ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अपना नामांकन कराया है, जिनमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। वहीं, देश में हर साल तकरीबन 40 फीसदी युवा आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस, 10 फीसदी इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, 15 फीसदी साइंस तथा 14 फीसदी कॉमर्स जैसे विषयों से ग्रेजुएट होते हैं। इतनी बड़ी संख्या में ग्रेजुएट होने के बाद भी डिजिटल स्किल्स की कमी इन्हें रोजगार ना मिलने की सबसे बड़ी वजह बन रही है। हयूमैनिटीज, फाइन आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के साथ इंजीनियरिंग करने वाले युवा भी बड़ी संख्या में बेरोजगार रह जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप इन डिग्री कॉलेजों या यूनिवर्सिटियों से सिंपल ग्रेजुएशन कर रहे हैं या कर चुके हैं और अभी तक अपनी पहली नौकरी की तलाश में हैं तो इस सुनहरे मौके को हाथ से न जाने दें। ये स्किल्स छात्रों के रचनात्मकता और सोच के हिसाब से भी करिअर को आगे बढ़ाता है। जैसे एक फाइन आर्ट्स ग्रेजुएट को ग्राफिक डिजाइन के टूल्स की समझ से करिअर में नया मुकाम मिल सकता है। सफलता डॉट कॉम ने डिग्री और जॉब्स के बीच के इस स्किल गैप को देखते हुए और कैंडिडेट्स की जरूरत और सीखने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए Master Digital Marketing Program को लांच किया है। इस कोर्स को पूरी तरह मोबाइल पर ही सिखाया जाता है। इन कोर्स को कोई भी युवा, हाउसवाइफ, रिटायर्ड कर्मचारी, बिजनेसमैन या पार्ट टाइम नौकरी की तलाश करने वाले लोग भी कर सकते हैं। 


कोर्स में दी जाने वाली 100 प्रतिशत जॉब गारंटी के कारण ये कोर्स युवाओं में काफी पॉपुलर हो चुका है। बेरोजगार युवा इसे ज्वाइन कर बड़ी कंपनियों में लाखों के पैकेज पर जॉब हासिल कर रहे हैं। तो देर किस बात की आज ही इस लिंक मास्टर डिजिटल मार्केटिंग पर क्लिक करके ये कोर्स ज्वाइन करें और डिजिटल सेक्टर में शानदार नौकरी हासिल करें।  


ये भी सीखें 
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग 
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक 
डिजिटल मार्केटिंग मॉक टेस्ट 

जमाना डिजिटल स्किल का 

दुनियाभर में बढ़ते इंटरनेट के प्रयोग से न केवल आम लोगों की लाइफस्टाइल ही प्रभावित हुई है बल्कि शिक्षा, मनोरंजन, मेडिकल व व्यापार आदि जैसे सभी क्षेत्र में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज जिस गति से टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नए अवसरों का भी सृजन भी उतनी ही तेजी से हो रहा है। ऐसे में युवाओं के पास डिजिटल स्किल्स होना बेहद जरूरी हो जाता है। इससे न केवल उन्हें आकर्षक वेतन मिलता है बल्कि करियर में ग्रोथ व जॉब सिक्योरिटी भी बढ़ जाती है। 

लाखों के पैकेज के साथ शुरू हुआ करिअर 

सफलता डॉट कॉम से डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करके Appinventiv Technology में पांच लाख का पैकेज हासिल करने वाले कार्तिकेय ने अपने करिअर की नई पारी शुरू की। 
नोएडा सेक्टर-63 में रहने वाली प्रियांशी अग्रवाल ने पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद सफलता डॉट कॉम के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में एडमिशन लिया जिसे पूरा करने के बाद उन्हें शहर के ही HDFC बैंक में पहली नौकरी मिल गई। 

विज्ञापन

ये कोर्स भी सीख रहे युवा 
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स 

मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी

  1. 100% Job अपॉरचुनिटी
  2. 150 घंटे की लाइव इंटरेक्टिव + रिकॉर्डेड क्लासेज
  3. 3 महीने की On Job Training नोएडा में40 टूल्स ऑफ लर्निंग
  4. 25 लाइव प्रोजेक्ट्स - केस स्टडीज
  5. 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल
  6. Google सर्टिफिकेट
  7. HubSpot सर्टिफिकेट
  8. SEMrush सर्टिफिकेट  
  9. जॉब इंटरव्यू प्रिपरेशन
  10. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा मास्टर सेशन
  11. गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी द्वारा पढ़ाया जाएगा

सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर 

अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करिअर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां ग्राफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही कॅरिअर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें