Hindi News
›
Education
›
Career Plus
›
Digital Marketing : With this skill, women can do work sitting at home, salary will also be attractive-safalta
{"_id":"635ff6e747ad4153e86d22c0","slug":"content-writing-with-this-skill-women-can-do-work-sitting-at-home-salary-will-also-be-attractive-safalta","type":"story","status":"publish","title_hn":"Digital Marketing : इस स्किल से घर बैठे महिलाएं कर सकतीं हैं काम, सैलरी भी आकर्षक मिलेगी","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
Digital Marketing : इस स्किल से घर बैठे महिलाएं कर सकतीं हैं काम, सैलरी भी आकर्षक मिलेगी
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Tue, 30 May 2023 12:54 PM IST
महिलाओं के लिए घर से निकलकर नौकरी पर जाना आज के समय में शहरों में बहुत आसान है। लेकिन रिमोट एरिया, ग्रामीण और अर्धशहरी परिवेश में उन्हें चौखट के बाहर कदम रखने की मनाही है। ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स उनके लिए घर बैठे नौकरी के दरवाजे खोल सकता है।
142 करोड़ जनसंख्या वाले देश भारत में हरेक युवा को नौकरी मिल पाना मुश्किल हो जाता है। हालांकि देश में आजादी के बाद महिलाओं ने खुद को लगातार अपग्रेड किया है। साल 2011 के सेंसस की बात करें तो देश में 35.9 मिलियन महिलाएं कामकाजी मिलीं। ये महिलाएं वो हैं जो ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अपनी-अपनी योग्यता और अनुभव के बल पर काम कर रहीं थीं। वहीं 2011 में 61.5 फीसद महिलाएं ग्रामीण-कृषि क्षेत्रों में काम कर रहीं थीं। जोकि कम पढ़ी लिखी या अनपढ़ थीं। हालांकि 2021 के आते-आते देश में महिला साक्षरता दर 70 फीसद तक बढ़ गई। यही कारण है कि देश में महिलाएं भी अब पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहीं हैं। 2015 के बाद देश में 35 लाख से अधिक महिलाओं ने खुद को स्किल युक्त किया है। जिससे उन्हें न सिर्फ सम्मानित नौकरी मिली बल्कि परिवार और समाज में भी उन्हें उनका हक मिला है। महिलाओं के स्किल सीखने की बढ़ती रूचि को देखते हुए सफलता डॉट कॉम ने Advance Digital marketing Courseशुरू किया है। जिसे सीखकर महिलाएं अपना कॅरिअर संवार सकती हैं।
इस समय ये फील्ड बहुत ग्रोइंग हैं। आने वाले समय में डिजिटल स्किल सीखी हुई लड़कियों-महिलाओं को कभी नौकरी की कमी नहीं होने वाली। साथ ही इस क्षेत्र में आने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसकी नौकरी के लिए आपको ऑफिस जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यानि महिलाएं घर से ही एक इंटरनेट कनेक्टेड कम्प्यूटर- लैपटॉप या मोबाइल के जरिए कंपनी के लिए काम कर सकती हैं। इस क्षेत्र में फ्रीलांस नौकरियां भी खूब मिल रहीं हैं। इस काम के जरिए महिलाएं परिवार को भी समय दे सकती हैं और अपने काम को भी घर बैठे कर सकती हैं।
इस कोर्स में क्या है खास
100 प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट असिस्टेंस
100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स
8+ लाइव प्रोजेक्ट्स
गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास
कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स
सफलता के साथ बनाएं अपना करियर :
अगर आप भी 12वीं या ग्रैजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करियर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेस की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां ग्राफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेस हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करियर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।