लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jobs ›   Naukri JobSpeak Index January 2023 Report Non Metro Cities ahead in giving jobs employment

Naukri JobSpeak 2023: नौकरी जॉबस्पीक रिपोर्ट जारी, नॉन मेट्रो शहर रोजगार देने में रहे आगे तो मेट्रो शहर पिछड़े

जॉब डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Tue, 07 Feb 2023 04:12 PM IST
सार

Naukri JobSpeak Index January 2023 Report: नौकरी जॉबस्पीक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में आईटी सेक्टर में हो रही छंटनी का असर भारतीय मेट्रो शहर में देखा गया है। यहां सीधे तौर पर ले-ऑफ नहीं हुआ लेकिन नई भर्ती गतिविधियों पर वैश्विक ट्रेंड का असर देखा गया है।

Naukri JobSpeak Index January 2023
Naukri JobSpeak Index January 2023

विस्तार

Naukri JobSpeak Index January 2023: जनवरी 2023 के लिए जारी नौकरी जॉबस्पीक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में आईटी सेक्टर में हो रही छंटनी का असर भारतीय मेट्रो शहर में देखा गया है। यहां सीधे तौर पर ले-ऑफ नहीं हुआ लेकिन नई भर्ती गतिविधियों पर वैश्विक ट्रेंड का असर देखा गया है। हालांकि, नॉन आईटी सेक्टर वाले नॉन मेट्रो शहरों को इसका लाभ भी मिला। नौकरी जॉबस्पीक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे शहर सेवा-सत्कार, तेल, बीमा और बैंकिंग सेक्टर में रोजगार देने में आगे निकले हैं।  

Naukri JobSpeak Index January 2023: नॉन मेट्रो शहरों में भी ये आगे

नए साल में गैर-महानगरीय शहरों में भर्ती की गतिविधि जारी है। गैर-महानगरों के बीच, अहमदाबाद नियुक्ति गतिविधियों के मामले में शीर्ष पर रहा और यहां पिछले साल के मुकाबले नई नियुक्तियों में 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और इस तेजी की वजह बीमा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र रहा। बड़ौदा बैंकिंग और निर्माण क्षेत्रों के वर्चस्व वाले नए रोजगार सृजन में 37 फीसदी की वृद्धि के साथ आगे रहा। वहीं, जयपुर ने मुख्य रूप से बीपीओ और बैंकिंग क्षेत्रों के नेतृत्व में नए रोजगार सृजन में 14 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।

यह भी पढ़ें : Naukri JobSpeak 2023: नौकरी जॉबस्पीक रिपोर्ट जारी, बीमा और बैकिंग जैसे नॉन-आईटी सेक्टर की नौकरियों में वृद्धि

 

Naukri JobSpeak Index January 2023: मेट्रो शहरों में ये रहे आगे

महानगरीय शहरों में, मुंबई और दिल्ली ने सकारात्मक नियुक्ति ट्रेंड दर्ज किया, जहां पिछले साल के मुकाबले नई नौकरियों के सृजन में 14 और 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। दिल्ली और मुंबई में भर्तियों की होड़ में बीमा क्षेत्र एक प्रमुख क्षेत्र रहा है। इसके विपरीत, बेंगलुरू, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई जैसे महानगरीय शहर में पिछले साल के मुकाबले क्रमशः 20%, 12%, 11% और 6% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं गैर-आईटी क्षेत्र जो इन महानगरों में से प्रत्येक में सबसे महत्वपूर्ण रूप से नौकरियों में वृद्धि कर रहे हैं, उनमें बीमा, बैंकिंग, ऑटो और तेल क्षेत्र शामिल है।

 

Naukri JobSpeak Index January 2023: सीनियर पेशेवरों की मांग बरकरार

नियुक्तियों में गिरावट के बीच में 12 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले वरिष्ठ पेशेवरों की बढ़ती मांग 2023 की शुरुआत में भर्ती गतिविधि पर हावी रही और इसमें पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। फ्रेशर्स और मिड-एक्सपीरियंस स्तर के पेशेवरों के लिए भर्ती गतिविधि स्थिर बनी हुई है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;