Hindi News
›
Jobs
›
Government Jobs
›
UPSSSC Recruitment Selected 7000 ANM Candidates are Waiting for their Appointment Letter UP Government Job
{"_id":"63dfc241ddeccc083936fd50","slug":"upsssc-recruitment-selected-7000-anm-candidates-are-waiting-for-their-appointment-letter-up-government-job-2023-02-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"लालफीताशाही: सरकारी नौकरी में चयन के बावजूद नियुक्ति पत्र के लिए भटक रहीं चयनित एएनएम, देरी कर रही परेशान","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
लालफीताशाही: सरकारी नौकरी में चयन के बावजूद नियुक्ति पत्र के लिए भटक रहीं चयनित एएनएम, देरी कर रही परेशान
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Sun, 05 Feb 2023 08:20 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
7000 से ज्यादा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिलाओं की नियुक्तियों पर एकल पीठ द्वारा लगाई गई रोक को समाप्त कर दिया गया। रोक को समाप्त किए जाने के बाद भी सरकार की ओर से इनको नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है।
UPSSSC ANM Recruitment : उत्तर प्रदेश के अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने पिछले साल मई में स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिलाओं की भर्ती के लिए परीक्षा कराई थी। छह अगस्त को आयोग ने अंतिम परिणाम भी जारी कर दिया। इन भर्तियों के बीच में मामला कोर्ट भी पहुंचा लेकिन हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार को राहत देते हुए 7000 से ज्यादा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिलाओं की नियुक्तियों पर एकल पीठ द्वारा लगाई गई रोक को समाप्त कर दिया गया। रोक को समाप्त किए जाने के बाद भी सरकार की ओर से इनको नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। सभी चयनित महिलाओं ने एक बार फिर से राज्य सरकार को और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नियुक्ति पत्र दिए जाने की मांग की है।
सीएम से अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की मांग
एएनएम में चयनित प्रियंका श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर टैग करते हुए सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की मांग की। एएनएएम में चयनित रूपा कहती है कि वह नौकरी पाने से पहले एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। जब उनका इसमें चयन हो गया तो उन्होंने वह नौकरी भी छोड़ दी। सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र न मिलने की वजह से उनका परिवार बहुत कठिन परिस्थितियों में जी रहा है। वह कहती है कि नियुक्ति पत्र जितनी जल्दी मिल जाएगा उतनी जल्दी वाह अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगी।
नियुक्ति पत्र के लिए लगा रहे हैं लखनऊ के चक्कर
अपनी पत्नी की नियुक्ति पत्र के लिए आजमगढ़ से लखनऊ के कई बार चक्कर लगाने वाले सर्वेश राय कहते हैं कि उन्होंने हाल में ही एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए नियुक्ति पत्र की मांग की है। वो कहते हैं कि उनके परिवार में दो छोटे बच्चे भी हैं। लगातार उनकी पत्नी लखनऊ में नियुक्ति पत्र पाने के लिए सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के चक्कर लगा रही थी। लेकिन अब तक उनको नियुक्ति नहीं मिली। थक हार कर भाभी अपनी पत्नी की मदद के लिए लखनऊ के चक्कर लगा रहे हैं। वह कहते हैं कि उनको विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि अभी नियुक्ति पत्र दिए जाने की तारीख नहीं घोषित हुई है। इसीलिए नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है।
नई नौकरी के चक्कर में चली गई पुरानी नौकरी
इसी तरह प्रतापगढ़ के आलोक भी अपनी पत्नी के साथ इलाहाबाद प्रतापगढ़ लखनऊ के चक्कर लगा रहे हैं। आलोक कहते हैं कि उनकी पत्नी पहले एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। एएनएम में चेन होते ही उनकी पत्नी ने नौकरी छोड़ दी। वह कहते हैं कि प्राइवेट नौकरी से कुछ आए हो जाती थी, लेकिन पुरानी नौकरी भी चली गई और नई नौकरी का अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। आलोक ने मुख्यमंत्री को दिए गए प्रार्थना पत्र में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित की गई इस परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की मांग की है। वह कहते हैं कि या मुख्यमंत्री के 100 दिवसीय कार्य योजना में भी शामिल है।
दो महीने के भीतर नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे सीएम योगी
वहीं, शासन से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले दो महीने के भीतर प्रदेश के अलग-अलग विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इसको लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की ओर से बैठक कर अलग-अलग चयन आयोग और भर्ती बोर्ड की परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों के पुलिस सत्यापन और मेडिकल प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश भी दिए हैं। हाल में ही आयोजित हुई इस बैठक में तय हुआ कि राज्य स्तर पर मिशन रोजगार के तहत जनवरी फरवरी और मार्च में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।