उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा लागू की गई प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (PET) की तारीख का ऐलान हो चुका है, जोकि 20 अगस्त को होनी तय हुई है। आयोग ने आधिकारिक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दे दी है। ऐसे में आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के पास अब कुछ ही दिनों का समय शेष है। हाल ही में UPSSSC PET एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हुई है, जिसमें करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से अपनी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की है। जिसके बाद से परीक्षार्थियों को इस एग्जाम की तारीख का इंतजार था, जिसका ऐलान भी अब कर दिया गया है। ऐसे में परीक्षार्थियों को जरूरत है तो एक्सपर्ट टीचर्स के मार्गदर्शन में तैयारी करने की, ताकि पहली बार आयोजित की जाने वाली PET परीक्षा में अच्छे-से-अच्छा स्कोर हासिल कर जल्द ही UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्तियों में अपनी दावेदारी सुनिश्चित कर सकें।
इन भर्तियों के लिए महत्वपूर्ण है ये एग्जाम
UPSSSC समूह-‘ख/ग’ की चयनित भर्तियों में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (PET) से होकर गुजरना होगा, जिसमें भविष्य में आयोजित की जाने वाली यूपी राजस्व/चकबंदी लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सचिव जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए इस परीक्षा में सफल होना अनिवार्य है। UPSSSC में लगभग 50 हजार भर्तियों के आने की उम्मीद है।
ध्यान देने योग्य
वे अभ्यर्थी जिन्होंने इस पात्रता परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया के दौरान आयोग द्वारा लागू की गई न्यूनतम शैक्षिक योग्यता (दसवीं पास) और 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयुसीमा का पैमाना पूरा करते हुए अपना आवेदन फॉर्म कंप्लीट कर लिया था, उन्हें अब पूरे फोकस के साथ अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
सफलता से होगी पक्की तैयारी
अगर आप भी UPSSSC-PET परीक्षा को पास कर आगामी विभागीय भर्तियों में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो Safalta एक खास कोर्स ला रहा है। 120+ घंटे के इस कोर्स को Safalta के एक्सपर्ट टीचर्स ने डिजाईन किया है। इस बैच की खास बात यह है कि इसमें सभी विषयों के अनुभवी शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से कम खर्च और समय की ज्यादा बचत के साथ पक्की तैयारी कराई जा रही है। आपको लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस द्वारा पढ़ाया जाएगा और नोट्स भी दिए जाएंगे। अधिक-से-अधिक
मॉक टेस्ट व प्रैक्टिस टेस्ट्स के द्वारा प्रैक्टिस कराई जाएगी। सारे डाउट्स क्लीयर करने के लिए रेगुलर डाउट सेशन भी होंगे। परीक्षा में महत्वपूर्ण सभी विषयों की एक्सपर्ट्स के द्वारा तैयारी कराई जाएगी। जिसमें प्रमुख हैं इंग्लिश, रीजनिंग, मैथ्स, करेंट अफेयर्स, जीएस (साइंस, हिस्ट्री, पॉलिटी, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स आदि)।
क्यों है खास यह बैच
120+ घंटे की लाइव क्लासेस
100+ पीडीएफ नोट्स
लाइव-क्लास में डाउट पूछने की सुविधा
रेगुलर टॉपिक टेस्ट्स व फ्री मॉक टेस्ट्स सीरीज
रिवीजन, प्रैक्टिस व डाउट क्लियर करने पर विशेष ध्यान
राजधानी के अनुभवी टीचर्स द्वारा पढ़ाई
अमर उजाला पाठकों के लिए खास
45 दिनों के इस कोर्स के नए बैच 8 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। अमर उजाला पाठकों को UPSSSC-PET स्कोर बूस्टर बैच, आज 5 जुलाई को मात्र रु.1299 की खास फीस पर उपलब्ध है। कल फीस बढ़ जाएगी। तो फिर देर किस बात की, आज ही जुड़ें Safalta के
UPSSSC-PET Score Booster बैच से और अपने सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने की ओर बढ़ाएं एक कदम।
विस्तार
उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा लागू की गई प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (PET) की तारीख का ऐलान हो चुका है, जोकि 20 अगस्त को होनी तय हुई है। आयोग ने आधिकारिक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दे दी है। ऐसे में आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के पास अब कुछ ही दिनों का समय शेष है। हाल ही में UPSSSC PET एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हुई है, जिसमें करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से अपनी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की है। जिसके बाद से परीक्षार्थियों को इस एग्जाम की तारीख का इंतजार था, जिसका ऐलान भी अब कर दिया गया है। ऐसे में परीक्षार्थियों को जरूरत है तो एक्सपर्ट टीचर्स के मार्गदर्शन में तैयारी करने की, ताकि पहली बार आयोजित की जाने वाली PET परीक्षा में अच्छे-से-अच्छा स्कोर हासिल कर जल्द ही UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्तियों में अपनी दावेदारी सुनिश्चित कर सकें।
इन भर्तियों के लिए महत्वपूर्ण है ये एग्जाम
UPSSSC समूह-‘ख/ग’ की चयनित भर्तियों में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (PET) से होकर गुजरना होगा, जिसमें भविष्य में आयोजित की जाने वाली यूपी राजस्व/चकबंदी लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सचिव जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए इस परीक्षा में सफल होना अनिवार्य है। UPSSSC में लगभग 50 हजार भर्तियों के आने की उम्मीद है।
ध्यान देने योग्य
वे अभ्यर्थी जिन्होंने इस पात्रता परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया के दौरान आयोग द्वारा लागू की गई न्यूनतम शैक्षिक योग्यता (दसवीं पास) और 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयुसीमा का पैमाना पूरा करते हुए अपना आवेदन फॉर्म कंप्लीट कर लिया था, उन्हें अब पूरे फोकस के साथ अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
सफलता से होगी पक्की तैयारी
अगर आप भी UPSSSC-PET परीक्षा को पास कर आगामी विभागीय भर्तियों में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो Safalta एक खास कोर्स ला रहा है। 120+ घंटे के इस कोर्स को Safalta के एक्सपर्ट टीचर्स ने डिजाईन किया है। इस बैच की खास बात यह है कि इसमें सभी विषयों के अनुभवी शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से कम खर्च और समय की ज्यादा बचत के साथ पक्की तैयारी कराई जा रही है। आपको लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस द्वारा पढ़ाया जाएगा और नोट्स भी दिए जाएंगे। अधिक-से-अधिक मॉक टेस्ट व प्रैक्टिस टेस्ट्स के द्वारा प्रैक्टिस कराई जाएगी। सारे डाउट्स क्लीयर करने के लिए रेगुलर डाउट सेशन भी होंगे। परीक्षा में महत्वपूर्ण सभी विषयों की एक्सपर्ट्स के द्वारा तैयारी कराई जाएगी। जिसमें प्रमुख हैं इंग्लिश, रीजनिंग, मैथ्स, करेंट अफेयर्स, जीएस (साइंस, हिस्ट्री, पॉलिटी, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स आदि)।
क्यों है खास यह बैच
120+ घंटे की लाइव क्लासेस
100+ पीडीएफ नोट्स
लाइव-क्लास में डाउट पूछने की सुविधा
रेगुलर टॉपिक टेस्ट्स व फ्री मॉक टेस्ट्स सीरीज
रिवीजन, प्रैक्टिस व डाउट क्लियर करने पर विशेष ध्यान
राजधानी के अनुभवी टीचर्स द्वारा पढ़ाई
अमर उजाला पाठकों के लिए खास
45 दिनों के इस कोर्स के नए बैच 8 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। अमर उजाला पाठकों को UPSSSC-PET स्कोर बूस्टर बैच, आज 5 जुलाई को मात्र रु.1299 की खास फीस पर उपलब्ध है। कल फीस बढ़ जाएगी। तो फिर देर किस बात की, आज ही जुड़ें Safalta के UPSSSC-PET Score Booster बैच से और अपने सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने की ओर बढ़ाएं एक कदम।